दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी के ट्रैक्टर पर मौज पड़ी भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए चोर का नाम विक्की है, जो गोयला डेयरी का रहने वाला है. पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

One arrested with stolen tractor
चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2020, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली केछावला थाने की पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीनों चोरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास चोरी का ट्रैक्टर और एक बटनदार चाकू बरामद किया है.

चोरी के ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार

ट्रैक्टर चोरी होने की मिली थी सूचना
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए चोर का नाम विक्की है, जो गोयला डेयरी का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि किसी साहिल नाम के शख्स ने एएसआई कंवल सिंह को बताया कि तीन चोर उसका ट्रैक्टर चोरी करके ले गए.

जिसके बाद छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जब यह चोरी के ट्रैक्टर से जा रहा था. चोरी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने इसके खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर बाकी चोरों का पता लगाना की कोशिश कर रही है. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले से छावला थाना और डाबड़ी थाना में मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details