नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली केछावला थाने की पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीनों चोरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके पास चोरी का ट्रैक्टर और एक बटनदार चाकू बरामद किया है.
ट्रैक्टर चोरी होने की मिली थी सूचना
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए चोर का नाम विक्की है, जो गोयला डेयरी का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि किसी साहिल नाम के शख्स ने एएसआई कंवल सिंह को बताया कि तीन चोर उसका ट्रैक्टर चोरी करके ले गए.