नई दिल्ली :नजफगढ़ सहित आसपास रहने वाले हजारों लोगों को अगले कुछ दिनों में ही मेट्रो सेवा मिल जाएगी. इस ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग लंबे समय से मेट्रो का सपना देख रहे हैं. जो जल्द ही पूरा होने जा रहा है.
बता दें कि बुधवार को किए गए निरीक्षण के बाद सीएमआरएस ने 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन पर मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है. उनकी अनुमति के बाद अब जल्द ही डीएमआरसी इस सेक्शन पर मेट्रो चलाने की तारीख का ऐलान करेगी.
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार द्वारका से नजफगढ़ के बीच लगभग 4.2 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो चलने के लिए तैयार है. इस सेक्शन पर ट्रायल के बाद बुधवार को सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने इसका निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है. इसलिए गुरुवार को उन्होंने इस सेक्शन पर मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है. इस अनुमति के साथ ही अब नजफगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में अक्टूबर माह की शुरुआत में मेट्रो सेवा पहुंच जाएगी.