नई दिल्ली:ख्याला इलाके में दो बदमाश गिरोह के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी मामले में अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, साथ ही इस पुलिस द्वारा बताए गए तब के जवाब पर भी सवाल खड़ा होता है.
दरअसल इस सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि एक बदमाश गिरोह को दूसरे बदमाश के आने की पहले से पुख्ता जानकारी थी. क्योंकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा कि जैसे ही बाइक पर एक गिरोह के दो बदमाश सामने आते हैं, पहले से ही घात लगाए दूसरे गिरोह के बदमाश उस पर हमला कर देते हैं. इतना ही नहीं घात लगाए बदमाशों की तरफ से कई और बदमाश आगे भी सड़क के दोनों तरफ पहले से ही खड़े थे और पहले गिरोह के बदमाश के आने के बाद उसे धर दबोचते हैं.
ख्याला गैंगवार का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज आया सामने. ये भी पढ़ें: दिल्ली में पुलिसकर्मी को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
इस घटना में गोलीबारी भी होती है, जिसमें दोनों गिरोह के तीन बदमाशों को गोली भी लगी इसके बाद पहले गिरोह की तरफ से आए एक बदमाश जिसका नाम जसकरण बताया गया था. उसे बदमाशों ने पकड़ लिया और उसके बाद एक दूसरे सीसीटीवी फुटेज में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि जसकरण की कुछ लोग बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं जिसे देखकर इतना तो साफ तौर पर पता चलता है कि यह सभी दूसरे बदमाश गिरोह के सदस्य हैं, कोई आम आदमी या पब्लिक नहीं है. लेकिन जो लोग जसकरण की पिटाई कर रहे हैं उसे देखकर साफ पता चलता है कि वह एक ही गिरोह से संबंध रखते हैं.
ये भी पढ़ें: ख्याला में दो गुटों के बीच गैंगवार, तीन घायल
वहीं घटना के बाद जिले के डीसीपी ने यह दावा किया था कि भीड़ ने जमकर पिटाई की थी और बाद में उसकी मौत हो गई थी. लेकिन जिस तरह से जसकरण की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उससे साफ पता चलता है कि यह आम लोग नहीं बल्कि दूसरे बदमाश गिरोह के सदस्य थे जो पूरी तैयारी में थे और उनकी पिटाई से ही जसकरण की मौत हुई. बाद में पुलिस पर दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. लेकिन अभी भी कई आरोपी जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं. वह पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसमें महिला आरोपी भी शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप