नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली केमोती नगर मार्किट में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से डर के चलते आधे व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं. मोती नगर की दुर्गा मंदिर मार्किट में भी इसका असर दिखा है. कई व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी है और जल्द ही पूरी मार्किट बंद हो सकती है.
मार्केट बंद करने को लेकर विचार व्यापारियों में कोरोना का डर
मोती नगर वार्ड नंबर 100 में इन दिनों लगातार बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं. साथ ही साथ मोती नगर की मशहूर दुर्गा मंदिर मार्केट में कोरोना से डर के चलते लगभग आधे व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी हैं. इसी को देखते हुए जब ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय पार्षद विपिन मल्होत्रा से बातचीत की.
बाजार बंद करने पर व्यापारी लेंगे फैसला
उन्होंने बताया कि मार्केट के अंदर डर का माहौल जरूर है. क्योंकि बाजार में रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते व्यापारियों ने दुकानें बंद करने का फैसला लिया है और ये हालात सिर्फ मोती नगर की दुर्गा मंदिर मार्केट के नहीं है.
राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगह इसी तरह के हालात बने हुए हैं. दिल्ली में काफी सारे व्यापारियों ने डर की वजह से अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. व्यापारी संगठन की आज मोतीनगर में बैठक है. वर्तमान हालातों को लेकर जिसके बाद ये फैसला लिया जाएगा कि कुछ दिनों के लिए बाजार बंद किया जाए या नहीं.
नगर निगम अपनी तरफ से पूरी जिम्मेदारी निभा रही है. लगातार पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है. निगम के सफाई कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर क्षेत्र में साफ सफाई का ध्यान रख रहे हैं.