नई दिल्ली: टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं का गुस्सा राहुल गांधी के आवास से लेकर कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंच गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिमी दिल्ली से सांसद रहे महाबल मिश्रा के समर्थकों ने उनके टिकट कटने की आशंका में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
टिकट बंटवारे से पहले सड़कों तक पहुंची कांग्रेस की गुटबाजी, राहुल-शीला हाय हाय के नारे लगे बता दें कि महाबल मिश्रा दिल्ली में कांग्रेस का पूर्वांचली चेहरा माने जाते रहे हैं. निगम पार्षद से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले महाबल मिश्रा द्वारका से विधायक भी रहे और फिर पश्चिमी दिल्ली से सांसद, लेकिन इस बार कांग्रेस अपने इस पूर्वांचली चेहरे पर विश्वास जताती नहीं दिख रही है.
पश्चिमी दिल्ली से ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को कांग्रेस का टिकट मिलने की संभावना है. हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही ऐसी खबरों से नाराज महाबल मिश्रा के समर्थक कांग्रेस मुख्यालय पर अपने गुस्से का इजहार करने पहुंच गए.
महाबल मिश्रा के समर्थन और इसे पूर्वांचली अपमान बताने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए सैकड़ों की संख्या में महाबल मिश्रा के समर्थकों ने 24 अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ये समर्थक अपने नेता को टिकट न मिलने के कारण शीला दीक्षित और राहुल गांधी के विरोध में भी नारेबाजी करते दिखे. कई समर्थकों ने राहुल गांधी हाय हाय और शीला दीक्षित होश में आओ, जैसे नारे भी लगाए.
राहुल गांधी के आवास पर किया प्रदर्शन
ईटीवी भारत से बात करते हुए समर्थकों ने कहा कि महाबल मिश्रा चुनाव हारने के बावजूद पिछले 5 साल से क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं, लेकिन फिर भी उन्हें टिकट न दिया जाना ठीक बात नहीं है. महाबल मिश्रा के समर्थकों में एक कांग्रेस की निगम पार्षद भी थीं, उनका कहना था कि महाबल मिश्रा हर वक्त जनता और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहे हैं, ऐसे में उनका टिकट कटना कार्यकर्ताओं के साथ भी नाइंसाफी है.
गौरतलब है कि इससे ठीक पहले, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से टिकट के दावेदार रहे राजकुमार चौहान के समर्थकों ने राहुल गांधी के आवास पर प्रदर्शन किया था.