दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी वार्ड: निगम उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मेमबती बरवाला ने किया जीत का दावा

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव को लेकर 28 फरवरी को वोटिंग की गई. जिसमें कोरोना को देखते हुए कोविड की गाइडलाइन के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त के बीच सुबह से ही लोग वोटिंग करने पहुंचे.

Congress candidate Membati Barwala claimed victory in Corporation by-election in Rohini Ward 32 C
कांग्रेस प्रत्याशी मेमबती बरवाला ने जीत का दावा किया

By

Published : Mar 1, 2021, 11:14 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली की 5 निगम सीटों पर चल रहे उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा भी कर रहे हैं. चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वास्त दिख रहे हैं. फेहरिस्त में बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी वार्ड 32 सी के उपचुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी मेमबती बरवाला ने विकास के मुद्दे पर अपनी जीत का दावा किया है.

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव

देश की राजधानी दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. इस बार कोरोना को देखते हुए कोविड की गाइडलाइन के साथ सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त के बीच सुबह से ही लोग वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: रोहिणी वार्ड में आप प्रत्याशी ने किया पांचों सीट पर जीत का दावा

इस दौरान तमाम प्रत्याशी भी चुनाव बूथ पर पहुंच रहे हैं और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. शायद इसी का परिणाम है कि सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. इसी बीच वार्ड 32 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मेमबती बरवाला पोलिंग बूथ पहुंची और जीत का दावा किया.

मेमबती बरवाला क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर जीत का दावा कर रही है. मेमबती बरवाला ने कहा कि पार्षद से विधायक बने जय भगवान उपकार ने क्षेत्र को बदहाली की ओर धकेल दिया है. इसलिए यहां की जनता परेशान है. उन्होनें कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस के समय में जो विकास हुआ, उसके बाद आज तक क्षेत्र में कुछ भी नया कार्य नहीं हुआ है. इसलिए जनता समझ चुकी है कि विकास केवल कांग्रेस द्वारा ही संभव है.

ये भी पढ़ें:-निगम उपचुनाव में सड़क और साफ-सफाई बड़ा मुद्दा, मतदान को लेकर उत्साह

बहरहाल दिल्ली के 5 निगम सीटों पर हो रहे उपचुनाव हर कोई अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. दूसरी ओर बात करे वार्ड 32 की तो यहां से जहां एक ओर आम आदमी पार्टी के लिए अपनी सीट बरकरार रखना बड़ी चुनौती है, तो वहीं भाजपा भी सीट जीतने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. जबकि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने के लिए यह चुनाव लड रही है. खैर बाजी कौन जीत कर ले जाता है इसका फैसला तो आगामी 3 मार्च को ही आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details