दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हल्की बारिश के बाद दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, लोग परेशान

नए साल पर बढ़ती ठंड और कोहरे ने जहां एक तरफ दिल्लीवासियों की कंपकंपी छुड़ा दी है, तो वहीं दूसरी और शनिवार सुबह की बारिश ने लोगों को आग के सामने बैठकर हाथ सेंकने के लिए मजबूर कर दिया है.

cold increased in delhi after light rain
दिल्ली ठंड

By

Published : Jan 3, 2021, 2:29 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार सुबह हुई बारिश की वजह से दिन भर लोग ठिठुरते रहे. वहीं धूप नहीं निकलने के कारण कई इलाकों में सर्दी अधिक महसूस की गई. वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में कड़ाके की ठंड से आंशिक रूप से राहत मिलने की उम्मीद जताई है.

हल्की बारिश के बाद दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

वहीं ठंड बढ़ने के कारण दिल्ली के जखीरा और जंतर-मंतर पर लोग अलाव जलाकर हाथ-पैर सेंकते नजर आए. सर्दी की वजह से मजदूरों व राहगीरों की मुसीबत बढ़ गई है. बता दें कि दिल्ली में इस बार की ठंड ने लोगों को शिमला और मनाली जैसी ठंड का अहसास करा दिया है.

यह भी पढ़ेंः-ठंड के बीच बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, दफ्तर जाते वक्त ठिठुरते दिखे लोग

कई इलाकों में हुई हल्की बारिश

सुबह की बारिश के बाद शाम में भी ठंड कम नहीं हुई है. जिसके कारण लोग लोहे के बर्तन में आग जलाकर उसके सामने बैठे हुए नजर आए और लोग ठंड से बचने की तमाम कोशिश करते नजर आए. अब देखना यह होगा कि दिल्ली की यह ठंड आखिर कब कम होती है और कब लोगों को इससे थोड़ी राहत मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details