दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन में युवक की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने - मर्डर का CCTV फुटेज

राजौरी गार्डन थाना इलाके (Rajauri Garden Police Station) के टैगोर गार्डन सी ब्लॉक में रहने वाले 25 साल के युवक की हत्या मामले में CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें मृतक युवक एक तरफ से भागता हुआ दिख रहा है.

राजौरी गार्डन हत्या मामले का सीसीटीवी
राजौरी गार्डन हत्या मामले का सीसीटीवी

By

Published : Nov 25, 2021, 5:13 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार को राजौरी गार्डन इलाके (Rajauri Garden Area) में युवक की हत्या मामले में CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मृतक हेमंत हत्यारे से बचने के लिए भाग रहा है और उसके ठीक पीछे हत्यारा पहुंचता है.

बुधवार को राजौरी गार्डन थाना इलाके (Rajauri Garden Police Station) के टैगोर गार्डन सी ब्लॉक में रहने वाले 25 साल के युवक हेमंत की हत्या मामले में CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें पहले CCTV फुटेज में सुबह करीब पौने पांच बजे हेमंत एक तरफ से भागता हुआ दिख रहा है. उसके ठीक पीछे आरोपी युवक हाथ में कोई चीज लिए आता दिखता है और आगे जाकर गली में घुसते हैं.

युवक की हत्या का CCTV फुटेज

हालांकि वहां का फुटेज नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन जानकारी के अनुसार, उसी गली में हेमंत पर चाकू के तीन वार किए गए पहले हेमंत के दोनों पैर में एक एक चाकू मारा गया ताकि वह मौके से भाग नहीं सके. उसके बाद चाकू का एक गहरा वार सीने के बाईं तरफ किया गया जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- मंडावली थानाः किराए पर मकान लेने के बहाने लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गली के बाहर खड़ा होता है और कुछ ही देर में उसका एक और साथी आता है. आरोपी को वापस ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं एक दूसरे से CCTV फुटेज में करीब इस वारदात के 10 मिनट बाद निखिल एक तरफ से आता हुआ दिख रहा है.

निखिल वही लड़का है, जिससे आरोपी का कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था और बुधवार सुबह निखिल और हेमंत एक साथ ही चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. तभी आरोपी अपने साथियों के साथ आता है और उसे देखकर निखिल मौके से भाग निकलता है. बाद में हेमंत की हत्या होती है, लेकिन हेमंत की हत्या करने के कुछ मिनट बाद का एक फुटेज सामने आया है.

ये भी पढ़ें-पहाड़गंज पुलिस ने स्नैचिंग के दाे अलग-अलग मामलों में चार नाबालिगाें काे पकड़ा

फुटेज में निखिल दिखता है, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद अचानक फिर से वह तेजी से भागता हुआ उसी तरफ आ रहा है जिधर से वह आया था. उसके ठीक पीछे वही आरोपी हाथ में हथियार लिए पीछा करता दिख रहा है, जिसने हेमंत की कुछ देर पहले हत्या की थी.

आरोपी का एक और साथी हाथ में कोई चीज लिए आता दिख रहा, लेकिन लगता है निखिल गली में घुसकर दूसरी तरफ भाग गया. उसके बाद आरोपी का साथी उसे वहां से ले जाने लगता है, लेकिन इस बीच आरोपी वहां से जाना नहीं चाहता फिर भी जबरन उसे ले जा रहा है.


अब तक इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि इस वारदात में कुछ और आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details