नई दिल्ली: बुधवार को राजौरी गार्डन इलाके (Rajauri Garden Area) में युवक की हत्या मामले में CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मृतक हेमंत हत्यारे से बचने के लिए भाग रहा है और उसके ठीक पीछे हत्यारा पहुंचता है.
बुधवार को राजौरी गार्डन थाना इलाके (Rajauri Garden Police Station) के टैगोर गार्डन सी ब्लॉक में रहने वाले 25 साल के युवक हेमंत की हत्या मामले में CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें पहले CCTV फुटेज में सुबह करीब पौने पांच बजे हेमंत एक तरफ से भागता हुआ दिख रहा है. उसके ठीक पीछे आरोपी युवक हाथ में कोई चीज लिए आता दिखता है और आगे जाकर गली में घुसते हैं.
हालांकि वहां का फुटेज नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन जानकारी के अनुसार, उसी गली में हेमंत पर चाकू के तीन वार किए गए पहले हेमंत के दोनों पैर में एक एक चाकू मारा गया ताकि वह मौके से भाग नहीं सके. उसके बाद चाकू का एक गहरा वार सीने के बाईं तरफ किया गया जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मंडावली थानाः किराए पर मकान लेने के बहाने लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गली के बाहर खड़ा होता है और कुछ ही देर में उसका एक और साथी आता है. आरोपी को वापस ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं एक दूसरे से CCTV फुटेज में करीब इस वारदात के 10 मिनट बाद निखिल एक तरफ से आता हुआ दिख रहा है.