दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने - स्कूटी सवार को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज

पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में रविवार को बीएमडब्ल्यू कार द्वारा स्कूटी सवार को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में रविवार तड़के 4 बजे के करीब एक बीएमडब्ल्यू कार को स्कूटी में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए देखा जा रहा है. इस घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 9:55 AM IST

बीएमडब्ल्यू कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में रविवार को बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी. इस घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई थी. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में रविवार तड़के 4 बजे के करीब एक बीएमडब्ल्यू कार को स्कूटी में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराते हुए देखा जा रहा है.

वीडियो में बीएमडब्ल्यू सवार पहले स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारता है. इसके बाद सड़क किनारे खड़े एक जनरेटर को कार जोरदार टक्कर मारती है, जिससे जनरेटर दूर जा गिरता है. इसी दौरान स्कूटी सवार उस टक्कर की वजह से गाड़ी में फंस जाता है. बाद में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद कार चला रही महिला खुद घायल को लेकर पंजाबी बाग के एक निजी अस्पताल में ले जाती है. जहां घायल के परिजनों के आने के बाद उसे बसई दारापुर के ईएसआई हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया जाता है. इलाज के दौरान 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाती है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला आर्किटेक्ट है और ग्रेटर कैलाश से पार्टी अटेंड करने के बाद अपने घर वापस जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ेंः डीटीसी बस के कार में टच होने से गुस्साया कार सवार, कंडक्टर पर पेपर कटर से हमला, तीन गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बसईदारापुर का रहने वाला था और इलाके में ही ग्रॉसरी की दुकान चलाता था. जब वह घर वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ. हादसे की वजह तेज रफ्तार से कार चलाना रही. इस घटना को लेकर रविवार शाम मृतक के परिजनों ने इलाके में धरना प्रदर्शन भी किया था. हालांकि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत महिला के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 22 May 2023 Love rashifal : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details