नई दिल्ली:राजधानी में वेस्ट जिले के तिलक नगर थाना इलाके में शनिवार तड़के गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई. घटना में दो लोगों को गोली लगी, जो फिलहाल एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस एम्स अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों के बारे में बताया कि वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.
उन्होंने बताया कि घटना तड़के चार बजे के करीब घटी, जब चार-पांच युवक कार से कहीं जा रहे थे. घायल युवक के नाम दिग्विजय उर्फ साजन और विकास उर्फ विक्की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कई टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस उन युवकों की भी तलाश कर रही है, जो घटना के वक्त पीड़ित युवकों के साथ थे.