नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव से ठीक पहले वेस्ट दिल्ली के सिख बहुल इलाके में शिरोमणि अकाली दल द्वारा लगाया गया पोस्टर चर्चा में है. दरअसल, इस पोस्टर को शिरोमणि अकाली दल दिल्ली की तरफ से लगाया है. पोस्टर पर पार्टी के प्रधान परमजीत सिंह सरना की फोटो भी लगी है, जिसमें लोगों से अपील की गई है. बुद्धिजीवियों की सलाह से सिख कौम से एमसीडी चुनाव में केवल उसी को वोट देने का अनुरोध करता है जो जेल में बंद बंदी सिखों की रिहाई के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा.
पोस्टर के बीचों बीच कुछ बंदी सिख की फोटो भी लगाई गई है, जिसमें एक स्लोगन भी लिखा हुआ है- भारतीय संविधान की यही पुकार बंदी सिख आएंगे बाहर. वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर, चौखंडी, रजौरी गार्डन सहित कई इलाकों में इस तरह के पोस्टर लगे हुए हैं. इस संबंध में जब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उनका हक है जो ठीक लगे वह करे. उन्होंने कहा कि 1984 के कातिलों को सरोपा डालने वाले आज अगर बंदी सिखों की रिहाई की बात कर रहे हैं तो बदलाव तो आ ही रहा है.