नई दिल्ली: मुख्यमंत्री से मिलकर निकलने के बाद मायापुरी वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े योगेश गोयल ने मीडिया से कहा कि उन्होंने सीएम के समक्ष अपनी परेशानी और अपनी मांगे रखी है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
इन व्यापारियों के साथ पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार बीएस जाखड़, नई दिल्ली से उम्मीदवार बृजेश गोयल और तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह भी थे.
इन व्यापारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सीलिंग के लिए एनजीटी का आदेश प्रदूषण को लेकर था, लेकिन मायापुरी का स्क्रैप मार्केट किसी भी तरह से प्रदूषण नहीं फैलाता है. उन्होंने इस मुद्दे को सीएम के सामने रखा और मांग किया कि जिस आधार पर एनजीटी ने फैसला दिया है. उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए, जिस पर सीएम ने आश्वासन दिया.
मायापुरी: सीलिंग मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे केजरीवाल गौरतलब है कि ये व्यापारी इससे पहले दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से भी मिल चुके हैं और आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से भी मिलने वाले हैं. तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह और बीएस जाखड़ भी ईटीवी भारत से बातचीत में व्यापारियों के साथ खड़े नजर आए. बीएस जाखड़ जो द्वारका कोर्ट में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने कहा कि हम आगामी कुछ दिनों में इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.