नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण ज्यादातर नाले उफना गए, जिस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. नालियों का गंदा पानी अब लोगों के घर में घुस रहा है. अमर पार्क जखीरा के पास स्थित नाला काफी लंबे समय से कूड़े से जाम पड़ा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वो काफी बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
कॉलोनी में काफी दूर तक जलभराव की स्थिति है और इसमें सिर्फ बारिश का पानी नहीं, बल्कि उन नालियों का भी पानी है, जिनके जाम होने की वजह से जल निकासी की व्यवस्था जवाब दे चुकी है. ऐसे में झुग्गियों में रहने वाले लोग हिम्मत जुटाकर बाहर निकलते हैं, क्योंकि अगर एक बार वह सड़क पर निकल गए, तो फिर वापस जाने के लिए उन्हें इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है.
लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी