दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमर पार्क जखीरा में नाले की सफाई नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी - Delhi water logging

अमर पार्क जखीरा के पास एक नाला है, जिसमें आसपास की बस्तियों का गंदा पानी आता है. ये नाला लंबे समय से कूड़े की वजह से जाम हो चुका है. स्थानीय निवासी इसकी सफाई को लेकर काफी बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नाले की सफाई नहीं हो रही है.

amar park zakhira people in trouble due to lack of drain cleaning
अमर पार्क जखीरा जलजमाव

By

Published : Jul 24, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण ज्यादातर नाले उफना गए, जिस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. नालियों का गंदा पानी अब लोगों के घर में घुस रहा है. अमर पार्क जखीरा के पास स्थित नाला काफी लंबे समय से कूड़े से जाम पड़ा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वो काफी बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

गंदगी की वजह से बढ़ी लोगों की परेशानी

कॉलोनी में काफी दूर तक जलभराव की स्थिति है और इसमें सिर्फ बारिश का पानी नहीं, बल्कि उन नालियों का भी पानी है, जिनके जाम होने की वजह से जल निकासी की व्यवस्था जवाब दे चुकी है. ऐसे में झुग्गियों में रहने वाले लोग हिम्मत जुटाकर बाहर निकलते हैं, क्योंकि अगर एक बार वह सड़क पर निकल गए, तो फिर वापस जाने के लिए उन्हें इसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है.

लोगों को झेलनी पड़ती है परेशानी

झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार व उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लेकिन 30-40 साल से झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं और यहां आए दिन नालियां जाम रहने की वजह से इसी तरह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई बार पानी इतना भर जाता है कि पानी उनकी झुग्गियों में भी घुसने लगता है. इस वजह से खासकर ठंड के मौसम में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.

जलभराव से बीमारियों का खतरा

इतना होने के बावजूद भी आज तक प्रशासन की आंखें नहीं खुली और ना ही यहां पर जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया. जिसका खामियाजा अमर पार्क जखीरा में मजबूरी में गुजर-बसर करने वाले लोगों को आए दिन भुगतना पड़ता है. यहां के लोग डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के शिकार होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details