दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला समेत 3 लोगों को थी खांसी-बुखार की शिकायत, पहुंचाया अस्पताल

दिल्ली के रणहौला थाना इलाके के दीप एंक्लेव में 10 दिनों से एक महिला समेत 3 लोगों को जुखाम, बुखार और खांसी की शिकायत थी. जिसके बाद सबको एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहंचाया गया. ऐसे में इलाके के लोगों में कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया है.

4 fever patients of ranhola admitted to hospital for corona test
बुखार से ग्रस्त 4 लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल

By

Published : Jun 1, 2020, 9:23 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस प्रकोप के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.कुछ ऐसा ही रणहौला थाना इलाके के दीप एंक्लेव में हुआ.

10 दिनों से बुखार से ग्रस्त 4 लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल

यहां पिछले 10 दिनों से जुखाम, बुख़ार, और खांसी की शिकायत के बाद एक महिला समेत 3 लोगों को देर रात आरडब्ल्यूए और सिविल डिफेंस की मदद से दिल्ली सरकार की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा की ये लोग कोरोना संक्रमित हैं या नहीं हैं. वहीं ये इलाके कंटेंमेंट जोन भी है. इसको लेकर लोगों के मन में कोरोना का खौफ पैदा हो गया है.

दरसअल, आउटर दिल्ली के रणहौला थाना इलाके के विकास नगर स्थित दीप एंक्लेव के पार्ट-1 की गली नंबर-9 में एक मंजिला मकान है. जिसके ग्राउंड फ्लोर पर नंद कुमार सिंह जोकि किराएदार हैं. इनके अलावा मकान मालकिन और उनका एक बेटा रहता है और यह सभी पिछले 10 दिनों से बीमार हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक नंद कुमार सिंह को खांसी, ज़ुखाम और बुख़ार कई दिनों से हुआ और फिर देखते ही देखते यह लक्षण किरायदार नंद कुमार के अलावा उनकी मकान मालकिन और उनके बेटे में भी आ गए.

जिसके बाद नंद कुमार सिंह लगातार पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा. लेकिन सोमवार देर रात को इसकी खबर इलाके के आरडब्ल्यूए के प्रजिडेंट को लगी तो उन्होंने सिविल डिफेंस से संपर्क साधा और सिविल डिफेंस की टीम बिना वक्त गवांए मौके पर पहुंच गई. और फिर दिल्ली सरकार की एम्बुलेंस के जरिए देर रात एक महिला समेत 3 लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया.

वहीं इनके मकान के ऊपरी हिस्से में 3 लोग और भी रहते, जिन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं हुई है. हालांकि, कई दिन से बुखार आने की खबर सुनकर इलाके के लोग सहमे हुए हैं क्योंकि गली नंबर-4 छोड़कर पूरा इलाका कंटेंनमेंट जोन के अंदर आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details