नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके से 'आप' नेता पूनम वर्मा ने स्थानीय निवासियों को काढ़ा बांटा, जिससे सभी स्वस्थ रहें और उनकी रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ सके. पूनम वर्मा ने स्थानीय निवासियों को आयुष काढ़ा का 1000 पैकेट वितरण किया है.
पूनम वर्मा ने काढ़े के फायदे से भी लोगों अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और शरीर में रोगों से लड़ने की शक्ति को भी बढ़ाता है. उन्होंने बताया कि यह काढ़ा कोरोना संक्रमण के बचाव में भी लाभदायक है. पूनम वर्मा ने बताया कि अपने वार्ड के सभी गली मोहल्ले में इस काढ़े का वितरण किया गया है.