नई दिल्ली:अपनी जीत को लेकर मादीपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गिरिश सोनी पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि कोई उन्हें टक्कर नहीं दे सकता है. चुनाव प्रचार के दौरान पूरी दिल्ली की जनता से AAP को आपार जनसमर्थन मिल रहा है. मादीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सभी काम कराए जो कुछ काम बच गए हैं वे अगले कार्यकाल में पूरा कर देंगे.
मादीपुर विधानसभा: अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे AAP प्रत्याशी गिरीश सोनी
मादीपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गिरीश सोनी कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरीके से आश्वस्त है. गिरीश सोनी ने आगे कहा कि मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल में जितने विकास के कार्य हुए हैं वो उन्होंने करवाए है.
'हमने विकास किया'
गिरीश सोनी ने आगे कहा कि मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल में जितने विकास के कार्य उन्होंने करवाए हैं. वे पिछले विधायकों में से किसी ने भी नही कराएं हैं. मादीपुर की हर एक समस्या का समाधान करने का हमने प्रयास किया है. जो इक्का-दुक्का समस्याएं बच गयी है. उनका समाधान अपने अगले आने वाले कार्यकाल में करेंगे.
'कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं दे रहा है कड़ी टक्कर'
गिरीश सोनी से जब ईटीवी भारत की टीम ने उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कोई भी प्रतिद्वंदी मुझे कड़ी टक्कर देने वाला नहीं है. क्योंकि जनता आम आदमी पार्टी के साथ है और आप देख रहे हैं कितना अपार जनसमर्थन मिल रहा है. मादीपुर विधानसभा के अंदर सीवर लाइन से लेकर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाने तक का काम हमने करा है. कोई भी प्रतिद्वंदी हमें इस विधानसभा चुनाव में टक्कर नहीं दे रहा और हम अपनी सरकार बना रहे हैं.