दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बनेगी और भी सुरक्षित, 4 हजार सीसीटीवी लगाने का काम शुरू - cctv installation

उत्तम नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू. विधायक नरेश बालियान ने नारियल फोड़ कर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद इलाके की सुरक्षा को सुनिश्चित की जा सकेगी.

सीसीटीवी लगाने का काम शुरू

By

Published : Jun 13, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केजरीवाल सरकार सभी अधूरे कामों को जोरों से पूरा करने की कोशिश कर रही है.

इस दौरान दिल्ली के नए-नए प्रोजेक्ट्स पर नारियल फोड़ने का काम जारी है.

लगेंगे 4 हजार सीसीटीवी कैमरे
इसी कड़ी में उत्तम नगर से 'आप' विधायक नरेश बालियान ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इलाके में लाखों की लागत से लगभग 4 हजार कैमरे लगाए जाएंगे.

सीसीटीवी लगाने का काम शुरू

उम्मीद है इन कैमरों से इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इन कैमरों की देखरेख और कंट्रोलिंग इलाके के आरडब्लूए और बीट अधिकारियों को दी जाएगी.
वहीं विधायक महोदय ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में हुई देरी का ठीकरा दिल्ली के राज्यपाल पर फोड़ते हुए कहा कि एलजी द्वारा कामो में बाधा डालने की वजह से ये प्रोजेक्ट इतना लेट हुआ.

Last Updated : Jun 13, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details