नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर CISF के सहयोग से कस्टम डिपार्टमेंट ने अगरवुड की स्मलिंग करने वाले 2 भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 48.42 किलो अगरवुड लकड़ी बरामद की गई है.
IGI एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 2.5 करोड़ की अगरवुड, 2 गिरफ्तार
कस्टम के ज्वाइट कमिश्नर निरंजन सी.सी के मुताबिक रियाद जाने वाले दोनों भारतीय यात्रियों को सीआईएसएफ ने 48.42 किलो लकड़ी के साथ पकड़ा था.
कस्टम के ज्वाइट कमिश्नर निरंजन सी.सी के मुताबिक रियाद जाने वाले दोनों भारतीय यात्रियों को सीआईएसएफ ने 48.42 किलो लकड़ी के साथ पकड़ा था. जिसके बाद कस्टम डिपार्टमेंट ने दोनों यात्रियों से पूछताछ की. जिसमे दोंनो यात्रियों ने बताया कि वो लोग अगरवुड की स्मगलिंग करने के लिए ओमेन एयर फ्लाइट से रियाद जा रहे थे. बरामद हुई लकड़ी की कीमत 2.42 करोड़ है.
कस्टम ने बरामद हुई लकड़ी को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है और दोनों यात्रियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.