दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छावला: अवैध शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको देखकर पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है. इसी बीच छावला थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 125 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए गए हैं.

Delhi police arrested a woman in case of illegal liquor smuggling
Illegal liquor smuggling

By

Published : Oct 22, 2020, 2:58 PM IST

नई दिल्ली:छावला थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 125 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.

महिला तस्कर गिरफ्तार.
पुलिस से बचने के लिए बैग फेंक कर भाग रही थी महिलाडीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला थाना एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम शनि बाजार रोड के पोस्ट ऑफिस के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने एक महिला को सिर पर प्लास्टिक बैग रखकर जाते हुए देखा. महिला ने जैसे ही पुलिस को देखा तो वह प्लास्टिक का बैग सड़क पर फेंककर भागने लगी, परंतु पुलिस टीम ने उसे रोक लिया.

एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला

जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 125 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई. जिसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजकुमार और लेडी कॉन्स्टेबल सरती को दी गई. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर महिला पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम महिला से पूछताछ कर शराब के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details