नई दिल्ली:छावला थाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 125 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.
छावला: अवैध शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको देखकर पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है. इसी बीच छावला थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 125 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए गए हैं.
Illegal liquor smuggling
एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला
जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 125 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई. जिसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजकुमार और लेडी कॉन्स्टेबल सरती को दी गई. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर महिला पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम महिला से पूछताछ कर शराब के सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.