नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-6 इलाके में स्थित फायर स्टेशन से अचानक एक फायर कर्मचारी के ऑन डयूटी गायब होने के मामले में फायर विभाग की लापरवाही सामने आई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि फायर विभाग में काम करने वाले पीड़ित लोकेश के साथ तीन कर्मचारी लगातार मार-पीट कर रहे थे.
लोकेश ने कई बार इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.
दरअसल, पीड़ित लोकेश नजफगढ़ के मुंडेला खुर्द गांव का रहने वाला है. लोकेश फायर ब्रिगेड में सिपाही की पोस्ट पर तैनात था. पिछले तीन दिनों से लोकेश का कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है. लोकेश के ग़ायब होने से बुज़ुर्ग मां-बाप के साथ पूरा परिवार सदमें में है.
पीड़ित परिवार के मुताबिक लोकेश का अपने साथ काम करने वाले प्रमोद, हरदीप और मंजीत के साथ झगड़ा हुआ था. तीनों ने मिलकर लोकेश की जम कर पिटाई की थी. लोकेश ने इनकी शिकायत विभाग और पुलिस से भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.
तीनो आरोपियों ने दोबारा से फायर स्टेशन के अंदर ही ऑन ड्यूटी लोकेश को जम कर पीटा. वहीं लोकेश द्वारा दी गई शिकायतों को वापस लेने के लिए जबरन एक लेटर भी लिखवाया. लोकेश ने दोबारा से इसकी शिकायत फायर अधिकारियों से की लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
6 अप्रैल को भी लोकेश को धमकियां मिली जिसके चलते लोकेश ने अधिकारी को लिखित शिकायत दी. जिसमें उसने जान के खतरे की बात लिखी थी. उसी दिन लोकेश फायर स्टेसन के अंदर ऑन ड्यूटी गयब हो गया. जिसकी जानकारी स्टेशन के अधिकारियों ने दूसरे दिन पीड़ित परिवार को दी.
वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि लोकेश के गयब होने के बाद भी फायर विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही पुलिस को मामले की सूचना दी. फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत पर द्वारका साउथ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गुमसुदा सिपाही लोकेश की तलाश कर रही है साथ ही पुलिस विभाग से भी पूछताछ कर रही है