दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुबह मंदिर जा रही महिलाओं को करते थे टारगेट, पुलिस ने ट्रैप लगाकर किया अरेस्ट

वेस्ट दिल्ली पुलिस ने 2 शातिर और खतरनाक स्नैचर्स को गिरप्तार किया है. दोनों ज्यादातर सुबह मंदिर जाने वाली महिलाओं को टारगेट करते है.

स्नैचर्स अरेस्ट ETV BHARAT

By

Published : Sep 30, 2019, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की पुलिस ने 2 ऐसे शातिर और खतरनाक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जो सुबह 4 से 5 बजे के बीच मंदिर जाने वाली महिला को टारगेट करते थे. साथ ही उन्हें डराने के लिए हमेशा हथियार भी अपने साथ लेकर चलते थे.

पुलिस ने ट्रैप लगाकर किया अरेस्ट

डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक 2 दिन पहले इन बदमाशों ने मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला से पर्स छिनने की कोशिश की थी. महिला ने इसका विरोध किया और सड़क पर गिर गई, जिसकी वजह से उसे चोट भी लगी.

इसके बाद पुलिस की कई टीम बनाकर इन बदमाशों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया गया था. उसी अभियान में एसएचओ विनय मलिक की टीम ने इन दोनों को धर दबोचा.

पुलिस ने लगाए थे कई जगह ट्रैप
पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश को पकड़ने के लिए सुबह कई जगह ट्रैप लगाया गया. उसी ट्रैप के दौरान पुलिस टीम को एक बाइक पर 2 लड़के आते दिखें. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो ये दोनों भागने लगे. पुलिस ने बाइक से पीछा कर उन्हें पकड़ा. पूछताछ में इनकी पहचान रहमान और रवि के रूप में हुई. जबकि इनका तीसरा साथी फरार है.

लोडेड हथियार बरामद
पता चला है कि इन दोनों ने स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है और रवि लगभग 20 दिन पहले ही जेल से बाहर आया है. पुलिस को इनके पास से लोडेड पिस्टल भी मिला है. साथ ही जिस बाइक पर ये पकड़े गए वो भी चोरी की निकली.

फरार साथी की तलाश कर रही है पुलिस
इन दोनों ने पुलिस को बताया कि पुलिस की गश्त आम तौर पर 4 बजे के आसपास खत्म हो जाती है या ढीली हो जाती है, जिसका इन लोगों ने फायदा उठाना शुरू किया था. मामले में आगे छानबीन जारी है. साथ ही पुलिस इनके तीसरे साथी की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details