नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच पुलिस लगातार जरूरतमंद, गरीब और मजदूरी करने वाले लोगों की मदद करने में जुटी हुई हैं. कुछ ऐसा ही वेस्ट दिल्ली की राजौरी गार्डन पुलिस कर रही है. पुलिस ने जरूरतमंदों को खाना बांटा ताकि लॉकडाउन में मजदूर परिवार के लोग अपना पेट भर सके.
जरूरतमंदों को पुलिस संग वॉलंटियर्स बांट रहे खाना
मजदूरों तक पहुंचाए खाने के पैकेट
यह भोजन वितरण राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल कुमार शर्मा की टीम के जरिये किया गया, जिसमे वेस्ट डिस्ट्रिक्ट कोरोना वॉलंटियर्स ने भी अपना योगदान दिया और पुलिस के साथ मिलकर मजदूर परिवारों और जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा.
इन वॉलिंटियर्स को वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है, जिससे यह पुलिस के साथ मिलकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा सकें.
बच्चों के बीच बनाया सोशल डिस्टेंस
आप देख सकते हैं इस दौरान एसएचओ अनिल शर्मा ने इन वॉलंटियर्स के साथ मिलकर खुद लोगों के बीच खाना बांटा. इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को भी एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और अपने हाथों को साफ रखने के लिए जागरूक किया ताकि यह बच्चे समाज को संदेश दे सके कि सोशल डिस्टेंस ही इस महामारी से लड़ने का एकमात्र उपाय है.