दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में राह चलते शख्स से मोबाइल लूटने वाले दो स्नैचर गिरफ्तार - राह चलते लोगों से झपटमारी

द्वारका पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इन्होने सेक्टर-23 में एक राह चलते एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 6:55 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका सेक्टर-23 थाना की पुलिस टीम ने राह चलते लोगों से झपटमारी करने वाले दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान दीपांशु और ऋषि के रूप में हुई है, यह दोनों पालम कॉलोनी और सेक्टर 8 द्वारका के रहने वाले हैं. इनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 23 मई को सेक्टर 23 थाना इलाके में मोबाइल लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की. जहां पर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, वहां और आसपास के सड़क पर लगे 20 से 22 सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जिसमें बाइक का पता चल गया, जिससे मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

छानबीन में वह मोटरसाइकिल सेक्टर 9 द्वारका में एक घर के बाहर पार्किंग में खड़ी मिली. पुलिस टीम ने आसपास वहां पर ध्यान रखा, जैसे ही उस बाइक को लेने के लिए एक शख्स पहुंचा पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. उससे पूछताछ की गई तो उसकी पहचान दीपांशु के रूप में हुई और फिर उसकी निशानदेही पर उसके साथी ऋषि को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया. इनके पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया. आगे की पूछताछ की जा रही है, की उन्होंने अब तक और कितने वारदात को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़े:नोएडा की आरजी रेजीडेंसी सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड ने की आत्महत्या

वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाके में अपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पहले आरोपी को आनंद विहार बस अड्डे के पास गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. वहीं दूसरे आरोपी को त्रिलोकपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़े:इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर पुरुषों से करता था दोस्ती, फिर न्यूड फोटो भेजकर करता था ब्लैकमेल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details