दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: पुलिस कॉलोनी को अस्थायी जेल बनाने की मांग, तिहाड़ ने लिखा दिल्ली सरकार को पत्र - कोरोना वायरस

तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर पुलिस कॉलोनी को अस्थायी जेल बनाने की मांग की है, ताकि कैदियों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके.

tihar demand to temporary jail for new prisoner due to covid-19
तिहाड़ जेल

By

Published : Jun 25, 2020, 4:10 PM IST

नई दिल्लीः तिहाड़ दिल्ली की तीनों जेलों ने कैदियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है और मंडोली जेल के पास पुलिस कॉलोनी को अस्थायी जेल बनाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर पुलिस कॉलोनी को अस्थायी जेल बनाने की मांग की है.

कैदियों को बचाने क लिए अस्थायी जेल बनाने की मांग

बता दें कि पुलिस कॉलोनी में 360 फ्लैट हैं, जहां परमिशन मिलने के बाद जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे. कैदियों की निगरानी के लिए सिक्योरिटी तैनात की जाएगी. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार अगर मंडोली जेल के पास बने इस पुलिस कॉलोनी को अस्थायी जेल बनाने की अनुमति मिल जाती है, तो यहां लगभग 1800 कैदियों को रखा जा सकेगा.

नए कैदियों को रखा जा सकता है

तिहाड़ प्रशासन का मानना है कि इस अस्थायी जेल में पुलिस द्वारा पकड़ कर लाए गए नए कैदियों को रखा जाएगा. ताकि बाहर से आने वाला कोई भी कैदी यदि कोरोना वायरस से संक्रमित भी होगा, तो जेलों में पहले से रह रहे पुराने कैदी संक्रमण से बच सकेंगे.

गौरतलब है कि तिहाड़ मंडोली और रोहिणी जेल में बंद 40 कैदियों और 50 जेल स्टाफ को कोरोना हो चुका है, जबकि एक कैदी की मौत भी हो चुकी है. वहीं 90 में से 30 के करीब ठीक भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details