नई दिल्ली:राजधानी के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम गांव थाना इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन को काटकर लाखों रुपए चुरा लिए गए. यह सारी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सूचना मिलते ही मौके पर पालम थाने की पुलिस पहुंची तो देखा कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया था.
सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे है. इसके बाद एटीएम में रुपये डालने वाली कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जांच के बाद उन्होंने बताया कि एटीएम से कुल 21 लाख रुपये चुराए गए हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम की रेकी की भी थी. इसके बाद मौका पाकर उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया.
डीसीपी मनोज सी ने बताया कि एटीएम में चोरी की सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम से मिली, तुरंत मौके पर पीसीआर की टीम पहुंची, जिसके बाद पालम गांव थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. छानबीन में पता चला कि सेंधमार गाड़ी से आए थे और एटीएम मशीन को काटकर उसमें से पैसे चोरी कर ले गए. इस संदर्भ में पालम गांव थाने में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल लोकल थाना और जिले के ऑपरेशन सेल की पुलिस टीम टेक्निकल सर्विलांस के साथ सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से मामले की जांच की जा रही है. जिस एटीएम में यह घटना हुई, वहां उस समय किसी गार्ड की तैनाती नहीं थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के संत नगर इलाके में चोरों ने लाखों का सोना व कैश किया पार, पीड़ित के उड़े होश
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली के चांदनी चौक में चोरों ने बैग से उड़ाए 5 लाख रुपये, पुलिस ने शुरू की जांच