दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 11:04 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 9:49 AM IST

ETV Bharat / state

आतंकी शाहनवाज ने पूछताछ में किया खुलासा, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में आईईडी ब्लास्ट कर वीडियो भेजा था पाकिस्तान

Terrorist shahnawaz revealed: आतंकी शाहनवाज ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. उसने कहा है कि उसने दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान में आईईडी ब्लास्ट कर वीडियो को पाकिस्तान भेजा था.

Shahnawaz revealed he had sent video of IED blast
Shahnawaz revealed he had sent video of IED blast

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी शाहनवाज से पूछताछ में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि शाहनवाज का भारत से पाकिस्तान जाने का प्लान था और वह डायरेक्ट नहीं, बल्कि अफगानिस्तान होते हुए पाकिस्तान जाकर वहां अपने आका से मिलने वाला था. इसके बाद वह वापस भारत लौटकर, पाक में बैठे आका के निर्देश पर काम करता.

साथ ही यह भी पता चला कि वह दिल्ली स्टाफ सलेक्शन कमीशन की तैयारी करने के लिए आया था, क्योंकि वह इंजीनियरिंग कर चुका था. इस बीच वह अबुल फजल इलाके में ऐसे लोगों के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी विचारधारा में अचानक बदलाव आ गया. उसका ब्रेन वॉश कर उसे कट्टरपंथ की ओर धकेला गया, जिसके बाद उसकी मुलाकात रिजवान अली से हुई जो पहले से ही इसकी विचारधारा से प्रभावित था. फिर दोनों ने अपने ज्ञान को इस तरफ बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई चैनलों को देखना शुरू किया और इसी दौरान वह दोनों पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी संगठनों के आका के संपर्क में आ गए.

इसके बाद दोनों को भारत में नेटवर्क खड़ा करने के लिए आर्डर दिया गया. शाहनवाज ने पुलिस को पूछताछ में यह भी बताया कि पाकिस्तान जाने के लिए अफगानिस्तान से होकर जाना आसान है. पुलिस को यह पता चला कि शाहनवाज और रिजवान अली ने मिलकर साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में जंगल में आईडी का धमाका करके जांच भी की थी कि आईईडी ब्लास्ट कितना ताकतवर है.

इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तराखंड के हल्द्वानी और राजस्थान में भी जंगल में यह धमाका किया था और उसका वीडियो पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भेजा था. पुलिस टीम शाहनवाज के मोबाइल से वह वीडियो बरामद करने का प्रयास कर रही है, जिसे इसने डिलीट कर दिया था. वीडियो को रिकवर करने के लिए पुलिस टीम फॉरेंसिक साइंस लैब की भी मदद ले रही है. मामले में अब रिजवान अली के अलावा पुलिस उसकी पत्नी अल्फिया और शाहनवाज की पत्नी और बहन की भी तलाश कर रही है, जिससे मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके.

यह भी पढ़ें-आतंकी शाहनवाज के हैंडलर फरहतुल्लाह गौरी ने दी थी जेल से छूटे आतंकियों से दूर रहने की सलाह

यह भी पढ़ें-ATS Raid terrorist Rizwan : आतंकी रिजवान के ठिकानों पर ATS की छापेमारी, तलाशे जा रहे कनेक्शन

Last Updated : Oct 8, 2023, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details