दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका SDM की अपील: कोरोना काल में डिजिटल मीडिया से दें दिवाली की शुभकामनाएं - साउथ वेस्ट दिल्ली

दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण काफी बढ़ गया है और कोरोना संक्रमण के मामले भी कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में द्वारका के SDM पंकज रॉय गुप्ता दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं कि डिजिटल मीडिया की मदद से ही लोग एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दें. ऐसा करने से लोगों को और खुद को भी कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकेगा.

sdm appealed
द्वारका SDM की अपील

By

Published : Nov 14, 2020, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल मे भारत सरकार और राज्यों की सरकार कोविड 19 नियमों को सख्त पालन करने में लगी है. दिल्ली में कोरोना वायरस और प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं द्वारका के SDM पंकज रॉय गुप्ता दिल्ली की जनता से हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं कि दीपावली के खास मौके परडिजिटल मीडिया की मदद से फेसबुक, वाट्सएप, टि्वटर, वीडियो कॉल और sms के जरिये ही अपनों को दीपावली की शुभकामनाएं दें कोरोना और प्रदूषण से बचें।

एसडीएम ने की जनता से हाथ जोड़कर अपील.

दिल्ली में प्रदूषण और कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं

दिल्ली में प्रदूषण और कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे है. सरकार और प्रशासन भी टेंशन में है कि कैसे लोगों को बीमारी से बचाया जाये. दीपावली के साथ त्योहारों की लिस्ट लम्बी है. द्वारका SDM पंकज रॉय गुप्ता ने ईटीवी भारत को अपने हाथों को जोड़ते हुए बताया कि दिल्ली की जनता से वो अपील करते हैं कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए डिजिटल मीडिया का सहारा लें. फेसबुक, वाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम, वीडियो कॉल और SMS के द्वारा ही अपनों को दीपावली की शुभकामनाएं दें. यह कोरोना और प्रदूषण से बचने का एक अच्छा उपाय है. ऐसा करने से भीड़-भाड़ से भी दूर रहेंगे. त्योहारों के इस मौसम में शारीरिक दूरी रखना जरूरी है.

घर से मास्क लगाकर ही निकलें

अपने आपको और दूसरे से भी बचना है तो कोविड 19 नियमों का पालन करो. पंकज रॉय गुप्ता ने यह भी बताया कि DM डॉ नवीन अग्रवाल अपने साउथ वेस्ट जिले में जनता से अपील करने सुबह-शाम निकल रहे हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क ही उपाय है. DM डॉ नवीन अग्रवाल लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. उनका कहना है कि त्योहार शुरू हो गए हैं, मौजूदा समय में लोग कोरोना बीमारी के साथ प्रदूषण से भी जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में मार्किट में भीड़-भाड़ से बचें. प्रदूषण और कोरोना बीमारी से बचना है तो लोग घर से निकलते ही मास्क लगाकर चलें. साथ ही दिल्ली की जनता को द्वारका SDM ऑफिस की तरफ से दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं।


तीन मंत्रों को रखो ध्यान

1. मास्क पहनकर रखो.

2. दो गज की शारीरिक दूरी बना कर रखें.

3. अपने हाथों को समय समय पर सेनिटाइज जरूर करते करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details