नई दिल्ली:देश में लंबे समय के बाद जब मंदिर खुले तो भक्त आतुर होकर अपने भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं अनलॉक वन में अभी भी कई मंदिर के पट 8 जून को भी नहीं खुले. इसी बीच बुधवार को दिल्ली के हरिनगर में संतोषी माता मंदिर प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के तहत आम भक्तों के लिए मंदिर खोला दिया है. मंदिर के मुख्य गेट पर अपील का बोर्ड लगाया गया कि माता के दर्शन से पहले मंदिर के तीन जगहों पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
कोरोना के नियमों के तहत आज खुला हरिनगर का संतोषी माता मंदिर 15 फीट की दूरी से होंगे दर्शन
हरिनगर स्थित संतोषी माता मंदिर के बुधवार को पट खुलने पर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रवेश दिया गया है. संतोषी माता मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को एंट्री गेट के बोर्ड पर लगाए. वहीं मंदिर की टीम ने माता की मूर्ति को छोड़कर मंदिर के मुख्य द्वार को पहले सेनेटाइज किया. सुबह और शाम मंदिर परिसर में सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
मंदिर के एंट्री गेट पर लगी गाइडलाइंस मुख्य गेट पर सैनिटाइजिंग टनल
संतोषी माता मंदिर कमेटी की सदस्य वीनू वाधवा ने ईटीवी भारत को बताया कि कोविड-19 के नियमों के तहत माता के दर्शन से पहले भक्तों के लिए हाथों को धोने के लिए सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है. वहीं मुख्य गेट पर सैनिटाइजिंग टनल भी लगाई गई है. उसके बाद भक्तों के हाथों को सेनेटाइज कराया जाएगा. फिर भक्तों का टेंपरेचर चेक किया जाता है. उसके बाद 15 फीट की दूरी से माता के दर्शन किए जाएंगे.
इन लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश
वीनू वाधवा सदस्य ने इस दौरान बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का चरणामृत, भोग, प्रसाद आदि का वितरण नहीं किया जाएगा. मंदिर में 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को प्रवेश नहीं मिलेगा. मंदिर के कर्मचारियों को थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के तरीके सिखाए जा चुके हैं.