दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Ramleela News: जहां PM मोदी ने किया था रावण का दहन, आज उस रामलीला ग्राउंड में हुआ भूमि पूजन

दिल्ली के द्वारका में रामलीला का मंचन होने जा रहा है. आज इसकी शुरुआत साइबर सिटी से हो गई. इसी द्वारका के रामलीला ग्राउंड में में तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर रावण का दहन किया था.

रामलीला ग्राउंड में हुआ भूमि पूजन
रामलीला ग्राउंड में हुआ भूमि पूजन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 6:55 PM IST

रामलीला ग्राउंड में हुआ भूमि पूजन

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में हर साल नवरात्रि के मौके पर आयोजित होने वाले रामलीला की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐतिहासिक द्वारका के रामलीला मैदान में 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा. रविवार को इसकी तैयारी साइबर सिटी से शुरू हो गई. इसी रामलीला मैदान में तीन साल पहले प्रधानमंत्री मोदी आकर रावण दहन कर चुके हैं. इस ग्राउंड पर आज भूमि पूजन किया गया.

रामलीला के आयोजन कर्ता कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेश गहलोत ने बताया कि द्वारका के इस रामलीला मैदान में हर साल धूमधाम से रामलीला मनाया जाता है. हर साल कुछ ना कुछ नई जानकारी लोगों को रामायण से जुड़ी दी जाती है. इस बार भी इसकी तैयारी बहुत अच्छे से की जाएगी.

रामलीला कमेटी की टीम इस बार अयोध्या गई थी. इस दौरान कहां-कहां भगवान राम के चरण पड़े थे, कहां दशरथ जी का महल है, कहां सूरजकुंड है, कहां राज रामबाग है. ऐसी 20 जगहों का अध्ययन किया गया है. Fसके आधार पर पूरी रामलीला की तैयारी चल रही है. आज रामलीला का भूमि पूजन है. 15 अक्टूबर से इसका शुभारंभ होगा.

''द्वारका रामलीला मैदान, 3 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी भी आए थे और दशहरे के दिन यहां आकर रावण दहन किया था. मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं और सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह पूरे परिवार के साथ यहां आए और पूरी रामायण देखें. साथ ही यहां पर खाने-पीने की चीजों का लुप्त भी उठाएं. अपने बच्चों को देश की संस्कृति के बारे में जानने के लिए जागृत करें.''

प्रवेश वर्मा,बीजेपी सांसद

द्वारका रामलीला सोसायटी की तरफ से एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया है. Fसमें पूरी रामलीला दिखाई जाएगी. साथ ही पूरे साल इसमें धर्म से जुड़ी एक-एक चीज को दिखाया जाएगा. हर जगह की जानकारियां दी जाएगी. आज भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा को बुलाया गया.

ये भी पढ़ें:

  1. रामलीला कमेटियों की मांगों को लेकर दिल्ली धार्मिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल एलजी से मिला
  2. Delhi Ramleela News: 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन, इस बार 3D इफेक्ट में दिखेगा रावण का वध

ABOUT THE AUTHOR

...view details