नई दिल्ली:पालम विधानसभा में आने वाली राजापुरी मार्केट की मेन रोड पर अनेक समस्याओं से जूझ रही है. मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ने मार्केट में 60 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए थे, जिसमे से 50 कैमरे चोरी हो गए है. सड़क को बने 15 साल हुए हैं, लेकिन सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क से धूल मिट्टी उड़ने से मार्केट के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
60 सीसीटीवी कैमरा में से 50 हुए चोरी
बता दें कि मधु बिहार वार्ड 51S की राजापुरी मार्केट की सड़क द्वारका से उत्तम नगर को जाती है. मार्केट में 300 दुकानें है, राजापुरी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य विजय कुमार, राम दर्शन अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि राजापुरी मार्केट में 60 कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए गए थे अब 10 कैमरे ही बचे हैै. बाकी 50 चोरी हो गए हैै. राजापुरी मार्केट दो थाने के अन्दर आती है. एक डाबड़ी थाना लगता है और दूसरा बिन्दापुर थाना, फिर भी खुले आम चोरी हो रही है. मार्केट की सड़क 15 साल पहले पूर्व विधायक धर्मदेव सोंलकी के कार्यकाल में बनी थी. उसकेेेेेेेे बाद किसी भी नेता ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण सड़क गड्ढों का रूप ले चुकी है. गड्ढों के कारण लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता हैैैै साथ ही कई बा एक्सीडेंट की वजह से काफी लोग घायल हो चुके हैै.
मार्केट में धूल मिट्टी उड़ने से फैल रहा प्रदूषण
पालम की राजापुरी मार्केट में रहने वाले जीवन अरोड़ा ने बताया कि मार्केट की सड़क में गड्ढों के हो जाने से धूल मिट्टी उड़ रही है, जिससे घरों में और दुकानों में प्रदूषण फैल रहा है. अब तो ये हालात हो गई है खासी, जुखाम, दममे के साथ अनेक बीमारी के शिकार लोगो होने शुरू हो गए है.