दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर: जर्जर हालत में राजपुर खुर्द एक्सटेंशन की मुख्य सड़क, लोग परेशान

छतरपुर क्षेत्र के राजपुर खुर्द एक्सटेंशन की बदहाल मुख्य सड़क पिछले 5 साल से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. जिससे लोगों का जीना हो रहा है दूभर.

Roads detroit condition
मुख्य सड़क की जर्जर हालत

By

Published : Jul 4, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: छतरपुर क्षेत्र के राजपुर खुर्द एक्सटेंशन की मुख्य सड़क की हालत पिछले 5 सालों से जर्जर बनी हुई है. यहां सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है ये अंदाजा लगाना मुश्किल है.

बड़े-बड़े गड्ढे होनें से यहां नाली-सीवर का गंदा पानी हमेशा भरा रहता है. साथ ही ये भयानक सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही है. जो लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है.

मुख्य सड़क की जर्जर हालत

गुहार के बाद भी सुनवाई नहीं

ईटीवी भारत की टीम जब यहां मौके पर पहुंची तो देखा सड़क की हालत काफी बदहाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 5 साल से इस सड़क का यही हाल है. इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

लोगों का कहना है कि यहां नाली-सीवर का पानी 24 घंटे भरा रहता है. जिससे उन्हें बीमारी का खतरा भी बना हुआ है. इसकी शिकायत स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर से कई बार करने के बावजूद भी वहां से सिर्फ झूठा आश्वसन ही मिलता है, समाधान नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details