दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझा का शिकार हुआ दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल, बाल-बाल बची जान - बाइक से वापस घर लौटते समय हादसा

दिल्ली में चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाए जाने के बावजूद उस पर रोक नहीं लग पाई है. 15 अगस्त की देर रात दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल इससे घायल हो गया. उसके गले पर जख्म के निशान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 10:32 AM IST

चाइनीज मांझा का शिकार

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की तरफ से लाख सख्ती के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में चाइनीज मांझे की बिक्री और खरीद पर रोक नहीं लग पाई है. इसके खतरनाक नतीजे आए दिन सडक़ पर आने-जाने वालों को भुगतने पड़ते हैं. इस बार 15 अगस्त की रात इस मांझे का शिकार दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल हो गया. हादसा तब हुआ जब वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था. जब वह साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो उसका गला चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. इससे उसका गला गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान समय रहते बाइक रोकने के कारण उनकी जान बच गई

इधर हादसे के बाद पुलिसकर्मी ने एक वीडियो जारी कर अपना जख्म दिखाते हुए लोगों से अपील की है कि वह चाइनीज मांझे का न उपयोग करें और न ही उपयोग करने वाले का सहयोग करें. यहां तक कि इस पर रोक लगाने के लिए इसे बेचने वालों की शिकायत पुलिस से करें, ताकि इससे लोगों की जान बच सके.

जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल राम भरोसी साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम थाने में तैनात हैं. कुछ दिनों पहले ही उनकी वहां पोस्टिंग हुई है. जब 15 अगस्त की रात उनकी नाइट ड्यूटी थी. ड्यूटी खत्म करने के बाद वह तडक़े वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह अपनी बाइक से पालम फ्लाई ओवर पर पहुंचे अचानक उनका गला मांझें की चपेट में आ गया. जब तक वह रुकते उनका गला बुरी तरह से घायल हो चुका था. मांझा कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस दौरान मांझे की चपेट में आई उनकी वर्दी का हिस्सा भी इस तरह से कट गया जैसे किसी ब्लेड से हमला किया गया हो

यह भी पढ़ें-Noida Viral Video: कार की छत पर लेटकर स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Aug 17, 2023, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details