नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की तरफ से लाख सख्ती के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में चाइनीज मांझे की बिक्री और खरीद पर रोक नहीं लग पाई है. इसके खतरनाक नतीजे आए दिन सडक़ पर आने-जाने वालों को भुगतने पड़ते हैं. इस बार 15 अगस्त की रात इस मांझे का शिकार दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल हो गया. हादसा तब हुआ जब वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था. जब वह साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो उसका गला चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. इससे उसका गला गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान समय रहते बाइक रोकने के कारण उनकी जान बच गई
इधर हादसे के बाद पुलिसकर्मी ने एक वीडियो जारी कर अपना जख्म दिखाते हुए लोगों से अपील की है कि वह चाइनीज मांझे का न उपयोग करें और न ही उपयोग करने वाले का सहयोग करें. यहां तक कि इस पर रोक लगाने के लिए इसे बेचने वालों की शिकायत पुलिस से करें, ताकि इससे लोगों की जान बच सके.