दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: गैंगस्टर्स से इंस्पायर हुआ युवक, खरीदकर लाया हथियार, स्पेशल स्टाफ की टीम ने पहुंचा दिया तिहाड़ - Delhi Crime News In Hindi

नजफगढ़ से एक मामला सामने आया है. जहां जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वह इलाके में धौंस जमाने के लिए अवैध हथियार खरीदकर लाया था.

गैंगस्टर्स से इंस्पायर हुआ युवक
गैंगस्टर्स से इंस्पायर हुआ युवक

By

Published : Jun 8, 2023, 4:06 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाला एक युवक कई नामी गैंगस्टरों से इंस्पायर होकर खुद का दोस्तों के बीच भौकाल बनाने की ठान ली. उसके लिए उसने हरियाणा से पिस्टल खरीदकर लाया. पहले वह अपने दोस्तों के बीच टशनबजी करना शुरू किया. फिर उसने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर प्रोफाइल डालकर अपना दबदबा बनाने लगा. यहीं से वह पुलिस की नजर में आ गया. द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने हथियार के साथ उसको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे तिहाड़ जेल पहुंचा दिया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईशु लाकड़ा के रूप में हुई है. यह अमर विहार नजफगढ़ का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह हरियाणा के रहने वाले विक्की नाम के सख्स से हथियार खरीदकर लाया था. उसी हथियार के बल पर अपने दोस्तों के बीच टशन दिखाने लगा था. इसने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल डालकर नजफगढ़, छावला, बाबा हरीदास नगर थाना इलाकों में रहने वाले दोस्तों के बीच भौकाल जमाने की कोशिश कर रहा था.

ये भी पढ़ें:Noida Crime: नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली पुलिस टीम ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर डाले गए प्रोफाइल के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस से पता लगाया. फिर इसके ठिकाने का पता लगाकर इसे नजफगढ़ के वीडियो ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ छावला थाना इलाके में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके ऊपर पुराने मामले हैं या नहीं पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस जिससे यह हथियार खरीदकर लाया था उसकी तलाश कर रही है, जिससे कि पता चले कि उसने क्या और भी लोगों को इस तरह से हथियार उपलब्ध कराया है.

ये भी पढ़ें:दलित लॉ स्टूडेंट का पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, पेशाब पिलाने की कोशिश की, पुराना वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details