दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पार्क और सोसाइटी में घूमने वाले लोगों के लिए पालतू कुत्ते बने मुसीबत

दिल्ली में आए दिन लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए लोगों में काफी दहशत है. वहीं कुत्ता पालने वालों की हरकतों के कारण बच्चे या बुजुर्ग, पार्क में आने से कतराने लगे (Pet dogs become trouble for people) हैं.

Pet dogs become trouble for people
Pet dogs become trouble for people

By

Published : Dec 15, 2022, 8:39 AM IST

लोगों के लिए पालतू कुत्ते बने मुसीबत

नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों जहां लोग आवारा कुत्तों से परेशान हैं, वहीं पालतू कुत्ते भी लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों का कुत्ते पालने का शौक अन्य लोगों को पार्क आदि में घूमने से परहेज करा रहा (Pet dogs become trouble for people) है, जिसकी लोग अब आरडब्ल्यूए से शिकायत भी कर रहे हैं.

इसी क्रम में द्वारका सेक्टर 18 के कारगिल अपार्टमेंट स्थित पार्क में लोगों के पालतू कुत्तों को बिना चेन टहलाने का मामला सामने आया है. लोगों का कहना है कि पार्क में कुत्तों का ऐसे टहलने से उनमें डर बना रहता है कि कहीं वह उन्हें काट न लें. उन्होंने यह भी कहा कि पार्क बच्चों के खेलने और युवाओं, बुजुर्गों के टहलने के लिए है, लेकिन कुछ लोग यहां अपने पालतू कुत्तों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे उन्हें खासा परेशानी होती है.

इस बारे में कारगिल अपार्टमेंट के आरडब्लूए प्रेसिडेंट ने बताया कि कुत्तों के पार्कों और सोसाइटी में घूमते रहने से लोगों में उनके काटने का खौफ बना रहता है, क्योंकि यहां कुत्तों के काटने की कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिसके बाद लोग घूमते वक्त डंडा लेकर घूमते हैं, जिससे कुत्ते उनके पास ना फटकें. और तो और लोग कुत्तों के मालिक, कुत्तों का मुंह कवर किए बिना ही लेकर चलते हैं.

इसके अलावा एमसीडी के गाईडलाईन के अनुसार, कुत्तों को बाहर घुमाते वक्त उनके मालिक को प्लास्टिक लेकर चलना चाहिए, जिससे कि कुत्तों के द्वारा गंदगी फैलाने पर वो उसे साफ कर सकें. लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जाता.

यह भी पढ़ें-कुत्ते के काटने से बच्चे में फैला रेबीज, इलाज के दौरान मौत

उन्होंने आगे बताया कि खुले में बिना किसी सावधानी के कुत्तों को छोड़ने वाले उनके मालिक के खिलाफ जब विरोध जाहिर किया गया तो उल्टा विरोध जाहिर करने वाले के खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज करवा दिया गया. लोगों का कहना है कि, पार्क लोगों के लिए बना है, इसलिए उसमें पालतू जानवरों को नहीं घूमाना चाहिए, साथ ही उन्हें बाहर ले जाने के समय मजबूत चेन से बांधकर और उनके मुंह को कवर कर के ही ले जाना चाहिए, जिससे लोगों को कुत्तों की वजह से किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details