नई दिल्ली:राजधानी में इन दिनों जहां लोग आवारा कुत्तों से परेशान हैं, वहीं पालतू कुत्ते भी लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों का कुत्ते पालने का शौक अन्य लोगों को पार्क आदि में घूमने से परहेज करा रहा (Pet dogs become trouble for people) है, जिसकी लोग अब आरडब्ल्यूए से शिकायत भी कर रहे हैं.
इसी क्रम में द्वारका सेक्टर 18 के कारगिल अपार्टमेंट स्थित पार्क में लोगों के पालतू कुत्तों को बिना चेन टहलाने का मामला सामने आया है. लोगों का कहना है कि पार्क में कुत्तों का ऐसे टहलने से उनमें डर बना रहता है कि कहीं वह उन्हें काट न लें. उन्होंने यह भी कहा कि पार्क बच्चों के खेलने और युवाओं, बुजुर्गों के टहलने के लिए है, लेकिन कुछ लोग यहां अपने पालतू कुत्तों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे उन्हें खासा परेशानी होती है.
इस बारे में कारगिल अपार्टमेंट के आरडब्लूए प्रेसिडेंट ने बताया कि कुत्तों के पार्कों और सोसाइटी में घूमते रहने से लोगों में उनके काटने का खौफ बना रहता है, क्योंकि यहां कुत्तों के काटने की कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिसके बाद लोग घूमते वक्त डंडा लेकर घूमते हैं, जिससे कुत्ते उनके पास ना फटकें. और तो और लोग कुत्तों के मालिक, कुत्तों का मुंह कवर किए बिना ही लेकर चलते हैं.