नई दिल्ली:हत्या के प्रयास के मामले में शामिल एक वॉन्टेड आरोपी को कापसहेड़ा थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान करण के रूप में हुई है जो महिपालपुर का निवासी है. बताया जा रहा है कि वह पहले से भी एक मामले में शामिल रहा है. डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और एक गाड़ी भी बरामद की गई है.
पुलिस के अनुसार 18 मार्च को देर रात 1:30 बजे के आसपास, सुनैना देवी नाम की महिला ने एक पीसीआर कॉल की थी. इसमें महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे धर्मेंद्र उर्फ सोनू (22) को गोली मारी गई है, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है. महिला ने यह भी बताया कि उसे सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
एसीपी वसंत कुंज की देखरेख में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और पूछताछ के बाद हत्या के प्रयास के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. आगे की छानबीन और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ कापसहेड़ा सुनील कुमार, इंस्पेक्टर बाबूलाल, सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कॉन्स्टेबल अमरजीत, अनिल लांबा, प्रमोद, योगेश, सोनू और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम को लगाया गया. टेक्निकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी करण के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली और उसे उसके ठिकाने से धर दबोचा.