दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरों से सावधान! 3 मिनट में उड़ाई डेढ़ लाख की बुलेट - 2 मिनट 54 सेकंड

CCTV फुटेज में देख सकते हैं कि तरह रात के अंधेरे में चोर आते हैं और बाइक के आस-पास चक्कर काटने लगते हैं. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोरों को सिर्फ 2 मिनट 54 सेकंड का ही समय लगा.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

By

Published : Dec 5, 2019, 7:07 PM IST

नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के कई इलाको में चोरियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां आए दिन एक नई चोरी की घटना समाने आती रहती है. इलाके के लोग गाड़ियों की बढ़ती चोरियों से परेशान हो रहे हैं.

सिर्फ 2 मिनट 54 सेकंड में उड़ाया बुलेट

आप इस CCTV फुटेज में देख सकते हैं कि तरह रात के अंधेरे में चोर आते हैं और बाइक के आस-पास चक्कर काटने लगते हैं. जिसके बाद एक चोर आकर बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन उससे लॉक नहीं टूटता है. तभी दूसरा चोर आकर 2-3 झटके में बाइक का लॉक तोड़ देता है.

CCTV फुटेज..

फिर बाइक का लॉक तोड़ने के बाद दोनों सही मौका देखकर बाइक लेकर छूमंतर हो जाते हैं. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोरों को सिर्फ 2 मिनट 54 सेकंड का ही समय लगा. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है. जिन्हें पुलिस से भी डर नहीं है.

CCTV में कैद हुई वारदात

वहीं पीड़ित सौरभ ने बताया कि ये चोरी की वारदात उनके घर के सामने हुई है. जिसकी CCTV फुटेज उन्होंने पुलिस को सौप दी है. साथ ही सौरभ ने बताया कि पुलिस ने आकर मामला दर्ज़ तो कर लिया, लेकिन अभी तक उन चोरों का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details