नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साइबर सेल थाना पुलिस ने ऑनलाइन चीटिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी वेब डिज़ाइनर है, उसने कई मल्टीनेशनल कंपनियों का फेक वेबसाइट बना रखा था. आरोपी के पास से 2 लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के लक्ष्मीनगर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार एक शख्स ने ठगी के मामले की शिकायत द्वारका साइबर थाने में की थी. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहा था. इस दौरान गूगल पर एक शख्स का मोबाइल नंबर मिला, जिसने अपने आपको डॉक्टर सचिन अग्रवाल बताया. डॉक्टर ने इस दाैरान पीड़ित से 50,000 रुपये एक बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करने के लिए कहा, पीड़ित ने जब रुपये जमा कर दिए, तो फिर डॉक्टर से दोबारा संपर्क नहीं हो पाया.
हालांकि उसके बाद फिर पीड़ित शख्स ने गूगल पर किसी और डॉक्टर की जानकारी हासिल की. उसमें भी बताया गया कि एक एकाउंट में 45,600 रुपये जमा करना है. उस रकम को जमा करने के बाद फिर पीड़ित को 56,800 रुपये दूसरे अकाउंट में जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन पीड़ित ने अपने आप को ठगा महसूस किया, जिसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया की उसके साथ 95,600 अमाउंट की धोखाधड़ी हो गई है.