नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण अब दिल्ली पुलिस में तेजी से फैल रहा है. ऐस में दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार पिकेट चेकिंग और पेट्रोलिंग पर तैनात अपने पुलिस स्टाफ को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार देर रात नजफगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों को भी जागरूक किया गया.
एसएचओ सुनील कुमार कर रहे पुलिस स्टाफ को कोरोना के प्रति जागरूक
कोरोना से बचने के उपाय बताए
यह नजारा नजफगढ़ इलाके का है, जहां पुलिसकर्मी पिकेट चेकिंग पर तैनात थे. तभी नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार यहां पहुंचे और सभी पुलिस स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए कि वह कैसे स्वस्थ रहें और किन उपायों को अपनाएं जिससे वह कोरोना वायरस की चपेट में ना आ सकें. इस बारे में सुनील कुमार ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने मन में बेवजह का डर ना रखें और हिम्मत और हौसले के साथ अपनी ड्यूटी करें.
ड्यूटी ऑफिसर को दे जानकारी
ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंस का जरूर पालन करें और अगर किसी पुलिसकर्मी को यह लगता है कि उसे सर्दी, जुकाम या बुखार हो रहा है या किसी भी तरह की परेशानी हो रही तो वह तुरंत इसकी जानकारी अपने ड्यूटी ऑफिसर को दें. इसके बाद उनका चेकअप कर इलाज करवाया जाएगा.