नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने घरों में सेंधमारी करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनके पास एक कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद की है.
नजफगढ़ के रहने वाले है दोनों आरोपी
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए, गए सेंधमार राहुल और उसके साथी राणाजी एनक्लेव नजफगढ़ के रहने वाले है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने पिस्टल और 2 कारतूस भी बरामद किए है.