नई दिल्लीःनजफगढ़ में पांच लाख लीटर क्षमता वाला संप हाउस (Najafgarh Sump House) बन रहा है. इसका निरीक्षण करने दिल्ली सरकार (delhi government) के मंत्री और स्थानीय विधायक कैलाश गहलोत (minister kailash gahlot) पहुंचे. इस दौरान, उनके साथ PWD और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी (pwd delhi metro officer ) भी मौजूद रहे.
Najafgarh Sump House: मंत्री कैलाश गहलोत ने संप हाउस का किया निरीक्षण
दिल्ली सरकार (delhi government) के मंत्री और नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत (minister kailash gahlot) नजफगढ़ के ढांसा स्टैंड पर बन रहे संप हाउस (Najafgarh Sump House) का निरीक्षण (inspection) करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ PWD और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी (pwd delhi metro officer ) भी मौजूद रहे.
यहां पर पहले से ही एक लाख लीटर क्षमता वाला संप हाउस है, जिसमें से नाले और गटर में सामान्य से ज्यादा पानी हो जाने पर खींचकर स्टोर किया जाता है, लेकिन लगातार जलभराव (water logging) की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ढांसा स्टैंड मेट्रो का निर्माण कर रही डीएमआरसी को लगभग डेढ़ साल पहले इस पांच लाख लीटर क्षमता वाले संप हाउस को बनाने का निर्देश दिया था.
कैलाश गहलोत ने बताया कि DMRC ने इसका निर्माण पूरा कर दिया है और अब इसमें PWD का काम बाकी है. उन्हें यहां बिजली का कनेक्शन, जनरेटर और मोटर लगाना है, जिससे जलभराव की समस्या दूर हो सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से कोशिश है कि इस बारिश से पहले ही, ये काम पूरा हो जाये. वहीं, PWD के अधिकारियों ने काम पूरा होने में दो से ढाई महीने लगने की बात बताई.
ये भी पढ़ें-कैलाश गहलोत ने किया नजफगढ़ का दौरा,अधिकारियों को दिए निर्देश