दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहले तय होता था रेट, फिर चुराते थे गाड़ियां

ग्राहकों की पसंद के आधार पर गाड़ियां चुराने वाले शातिर वाहन चोर को Kirti Nagar police ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और चोरी की 4 कार बरामद की हैं. गिरफ्तार आरोपी दहेज के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था.

kirti nagar police caught auto lifter
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 10:35 AM IST

नई दिल्ली :कीर्ति नगर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो ऑनडिमांड गाड़ियों की चोरी करता था. यह शातिर वाहन चोर गाड़ियों को चुराने से पहले खरीदने वाले को गाड़ी की फोटो और वीडियो भेजता और पसंद आने पर उस गाड़ी की कीमत तय होती थी.

शातिर ऑटो लिफ्टर का अंदाज जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. ये वाहन चोर अपने ग्राहकों की पसंद के आधार पर गाड़ियां चुराते थे. इसके लिए ये बाकायदा पहले गाड़ी की रेकी करते और उसी दौरान उसकी फोटो और वीडियो बनाकर ग्राहकों को भेजते. अगर ग्राहक को वो कार पसंद आती तभी चोरी होती.इतना ही नहीं पसंद के आधार पर गाड़ियों की कीमत भी तय होती थी. इस दौरान ऑटोमेटिक लॉक वाली गाड़ी का लॉक खोलने और उसके कोड को डी-कोड करने के लिए स्पेशल टूल किट अपने साथ रखते. जब इस बदमाश ने पुलिस वाले को देखा तो बीच सड़क पर अपनी कार छोड़ दी. पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया.
कीर्ति नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर


ये भी पढे़ं-शाहदराः चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान इस बदमाश ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए ये अपने किराए के कमरे को कुछ ही दिनों में बदल लेता था. इस ऑटो लिफ्टर का नाम रमन है, जो गीता कॉलोनी का इनामी अपराधी भी है. पुलिस द्वारा पूछताछ में इसने बताया कि दहेज के मामले में ये तिहाड़ जेल में बंद हुआ था और वहीं इसकी मुलाकात ऑटोलिफ्टर गैंग से हुई और बाहर निकलने के बाद इसने वाहन चोरी शुरू कर दी.

ये भी पढे़ं-पुलिस ने कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस को इसके कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस तो मिला है. साथ ही चोरी की 4 कार भी पुलिस ने बरामद की है. हालांकि पूछताछ में इसने वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. लेकिन इसके पुलिस गिरफ्त में आने से लगभग डेढ़ दर्जन वाहन चोरी के मामले को सुलझाने का दावा किया है.

ये भी पढे़ं-गुलाबी बाग पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा, चोरी की स्कूटी बरामद

Last Updated : Aug 16, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details