नई दिल्ली:दिल्ली में जानलेवा पॉल्यूशन को कम करने के लिए जहां जल बोर्ड और एमसीडी के टैंकर, सड़कों पर पानी का छिड़काव करके पॉल्यूशन को कम करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. वहीं आज से दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम भी मैदान में उतर गई है और दिल्ली के अलग-अलग 12 हॉटस्पॉट पर गाड़ियों की तैनाती करके वहां पर पेड़ों पर सड़कों पर पानी की बौछार कर रही है.
दिल्ली फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने 12 हॉटस्पॉट चिह्नित किए
इसकी पुष्टि दिल्ली फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने करते हुए बताया कि जो 12 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं . वह यमुनापार, साउथ दिल्ली, द्वारका, वेस्ट दिल्ली और बाहरी दिल्ली इलाके में चिह्नित किए गए हैं. उसके आधार पर सुबह से ही गाड़ियों की तैनाती कर दी जाती है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंचती है और उन जगहों पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव कर रही है.
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यमुनापार के मंडावली, शाहदरा के लीला होटल के पास, द्वारका में सेक्टर 6, वेस्ट दिल्ली में कर्मपुरा से लेकर पंजाबी बाग तक, ज्वालापुरी से लेकर पश्चिम विहार जी 8 तक, साउथ दिल्ली में विवेकानंद मार्ग से ईस्ट ब्लॉक भी काजी कामा प्लेस तक, ईएसआई हॉस्पिटल से लेकर ओखला के पास तक, बाहरी दिल्ली में रूपनगर रेड लाइट से क्रांति चौक, बवाना, मुकुंदपुर से जहांगीरपुरी तक, के एन काटजू मार्ग से लेकर रोहिणी सेक्टर 16 तक, शालीमार बाग गांव, नरेला से अलीपुर तक छिड़काव की व्यवस्था की गई है.