नई दिल्ली:जाफरपुर थाने की पुलिस टीम में 7 मामलों में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से देसी हथियार भी बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान सतवीर उर्फ सत्ते के रूप में हुई है जो छावला गांव का रहने वाला है.
देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि जाफरपुर एसएचओ राजकुमार की देख-रेख में एएसआई वीरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल मनोज रावता कलां के पास पिकेट चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रावता गांव की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी को झूलझूली मोड़ पिकेट की तरफ जाते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा कर उसे ओवरटेक किया.