नई दिल्ली:साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम थाना इलाके में रहने वाले आइटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर के अंदर से डेड बॉडी मिली है. आइटीबीपी जवान की कनपटी और छाती पर गोली लगी हैं. पुलिस ने छानबीन करने के बाद मृतक जवान को पोस्टमार्टम के लिए हरी नगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे जवान के घर से गोली चलने की आवाज सुनी दी थी.
ITBP के जवान को गोली लगने से हुई मौत: मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की घर के आगे लोहे का दरवाजा लगा था, जो अंदर से बंद था और अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी. क्राइम टीम के मौके पर पहुंचने के बाद दरवाजे के ऊपर का रोशनदान तोड़कर अंदर से दरवाजा खोला गया. अंदर देखा की एक सख्स मृतक हालत में पड़ा था. मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो भारत तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स में तैनात था.
जिनके पास रिवाल्वर की 4 गोलियां चली हुई थी, जिनके 4 खाली खोल औऱ 2 जिंदा कारतूस मौके से पुलिस को मिले हैं. सुधीर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात में पति ने झगड़ा किया था. जिससे बचने के लिए वह अपने मायके रोहिणी आ गई. सुबह पड़ोसी ने फोन करके बताया कि आपके घर से गोली चलने की आवाज आई है.