ITBP ने पूर्वी लद्दाख में दो चोटियों को किया फतह, पूर्व पर्वतारोही के नाम से जानी जायेगी यह चोटी
ITBP नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख पुलिस सहित अन्य पर्वतारोहियों की टीम ने लद्दाख की दो ऊंची चोटियों की चढ़ाई पूरी कर ली है, जिसके बाद एक चोटी का नाम पूर्व पर्वतारोही Nurbu Wangdus के नाम पर रखा गया है.
ITBP ने पूर्वी लद्दाख में दो चोटियों को किया फतह
नई दिल्ली:ITBP नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर, लद्दाख पुलिस सहित अन्य पर्वतारोहियों की टीम ने पर्वतारोहण अभियान 'शिखर' के तहत पूर्वी लद्दाख में स्थित दो पर्वत चोटियों की चढ़ाई करने में सफलता हासिल की है. इन चोटियों की उंचाई क्रमश: 6250 और 6099 मीटर है, जिसे पर्वतारोहियों (ITBP Mountaineer)ने 6 अक्टूबर को फतह कर लिया. सबसे ऊंची चोटी का नामकरण पूर्व पर्वतारोही नुर्बू वांगदुस के नाम पर किया गया है.