दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से उत्पन्न हुई स्थिति में इस्कॉन मंदिर की हेल्पलाइन सेवा दूर करेगी लोगों का तनाव - कोरोना से तनाव

द्वारका के इस्कॉन मंदिर की ओर से एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है. हेल्पलाइन के जरिए कोरोना के कारण उत्पन्न हुई संकट की स्थिति में तनावग्रस्त लोगों को परामर्श दिया जाएगा. डीएम राहुल सिंह ने बताया कि लोग इस 9971766666 मोबाइल नंबर पर फोन करके परामर्श ले सकते हैं.

reduce stressed due to corona
इस्कॉन मंदिर की हेल्पलाइन सेवा

By

Published : May 23, 2020, 3:14 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में एक दिन के अंदर 5 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर कोरोना के कारण उत्पन्न हुई संकट की स्थिति में तनावग्रस्त लोगों को परामर्श देने के लिए एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है. जिसमें लोगों का तनाव दूर करने के लिए स्पिरिचुअल सलाह दी जाएगी.

इस्कॉन मंदिर की हेल्पलाइन सेवा



1000 से ज्यादा एक्सपर्ट को सौंपी गई जिम्मेदारी

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीएम राहुल सिंह ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति में लोगों को मन की शांति प्रदान करना ही इस हेल्पलाइन का उद्देश्य है. डीएम राहुल सिंह ने बताया कि लोग इस 9971766666 मोबाइल नंबर पर फोन करके परामर्श ले सकते हैं. जहां लोगों को परामर्श देने के लिए दुनिया की लगभग सभी भाषाओं में पारंगत 1000 से ज्यादा एक्सपर्ट को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

किसी भी प्रकार की समस्या से परेशान हो रहे लोग, ले सकते हैं परामर्श

वहीं इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन के चेयरमैन पीयूष गोयल ने बताया कि करियर को लेकर परेशान हो रहे युवा, चिड़चिड़ापन, निराशा, वर्क लोड से हताश हो रही हाउसवाइफ, खुद को असहाय समझने वाले बुजुर्ग, बच्चों के दुर्व्यवहार के कारण परेशान माता-पिता लोग इस तरह की समस्याओं का निवारण करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके परामर्श ले सकते हैं.


24×7 काम करेगी हेल्पलाइन

चेयरमैन पीयूष गोयल के मुताबिक द्वारका सेक्टर-13 स्थित इस्कॉन मंदिर 50,000 से ज्यादा सदस्यों की काउंसलिंग कर रहा है. जिसके लिए ये हेल्पलाइन नंबर 24×7 कार्य कर रहा है.


कॉल करने वालों की रखी जाएगी गोपनीयता

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने वालों की गोपनीयता बनाकर रखी जाएगी. इसलिए किसी को भी इस बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है कि कहीं उनकी समस्याओं को उजागर ना कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details