दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंटरस्टेट ड्रग तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी और ड्रग्स जब्त

दिल्ली पुलिस लगातार ड्रग तस्करी को लेकर अपनी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Interstate smuggler arrested
Interstate smuggler arrested

By

Published : Sep 29, 2021, 1:12 PM IST

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ (Special Staff)की पुलिस टीम ने इंटरस्टेट ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ड्रग्स की खेप बरामद की है. तस्कर के पास से 51 किलो से ज्यादा मारिजुआना जब्त किया गया है. इस मामले में मंगोलपुरी थाना में एनडीपीएस एक्ट(Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस मामले में डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने बताया कि ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ (Special Staff) के इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, सब इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह, ऋषिकेश, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, कॉन्स्टेबल अजय आदि की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी.

इंटरस्टेट ड्रग तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: दो गांजा तस्कर समेत खरीददार गिरफ्तार, महिला भी शामिल

बता दें कि बाहरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की पुलिस की टीम ने एक इंटरस्टेट ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान पवन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. जो निलोठी एक्सटेंशन के चंद्र बिहार का रहने वाला है. डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में कार को पकड़ा और उससे मारिजुआना बरामद किया, जिससे गाड़ी में बनाए गए स्पेशल कैविटी में छुपा कर रखा गया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details