नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ (Special Staff)की पुलिस टीम ने इंटरस्टेट ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ड्रग्स की खेप बरामद की है. तस्कर के पास से 51 किलो से ज्यादा मारिजुआना जब्त किया गया है. इस मामले में मंगोलपुरी थाना में एनडीपीएस एक्ट(Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में डीसीपी आउटर परविंदर सिंह ने बताया कि ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में स्पेशल स्टाफ (Special Staff) के इंस्पेक्टर अजमेर सिंह, सब इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह, ऋषिकेश, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, कॉन्स्टेबल अजय आदि की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी.