नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में त्राहिमाम मचा हुआ है. जहां सरकार और तमाम एजेंसियां इस महामारी से बचने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. तो वहीं कई सामाजिक संस्थाएं भी मदद के हाथ आगे बढ़ा रही हैं. इन्हीं में से एक इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओ ने नारायणा में लॉकडाउन के पहले चरण से ही कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है.
इंद्रप्रस्थ संजीवनी NGO ने अब तक बांटे 10 लाख मास्क, अभियान जारी
कोरोना वायरस से बचाव के लिए इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था ने जागरूकता अभियान चलाया. जिसके तहत संस्था ने अब तक 10 लाख मास्क बांटे हैं. साथ ही संस्था ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया.
एनजीओ ने बांटे मास्क
जागरूकता और सतर्कता है जरूरी
इंद्रप्रस्थ एनजीओ ने नारायणा इलाके में अभी तक लगभग 10 लाख मास्क वितरण किए हैं. साथ ही संस्था ने नारा दिया है 'कोरोना को हराना है, मास्क लगाना है'. सामाजिक संस्था इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने नारायणा में सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क मास्क बांटे. संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, लड़ना है. जिसके लिए जागरूकता और सतर्कता जरूरी है.