नई दिल्ली:15 अगस्त (August 15) को लेकर लाल किला (Red Fort) पर सुरक्षा इंतजाम अभी से चाक-चौबंद होने लगे हैं. स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) लाल किले में तिरंगा फहराते हैं और उन्हीं की सुरक्षा के मद्देनजर, सामने वाले हिस्से को ब्लॉक करने के लिए इन बड़े-बड़े कंटेनरों को यहां रखा जा रहा है. इस बड़े कंटेनरों से बनी दीवार को व्यू कट कहा जाता है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक के ऊपर एक कंटेनर रख कर व्यू कट बनाई जा रही है, साथ ही सैकड़ों बांस की बल्लियां रखी हुई हैं, जिससे कई मचानों को बनाया जाएगा, जिस पर खड़े हो कर सुरक्षा कर्मी निगरानी करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए NSG, SPG, NIA आदि लगातार इलाके में निगरानी रख रही है. यहां 20 से ज्यादा मचानों को बना कर निगरानी की जाएगी, साथ ही सैकड़ों स्नाईपरों को भी तैनात किया जाएगा.