नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर पर रविवार शाम को हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा है. यही वजह है कि अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच टीम को लगा दिया है. दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के आला पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया है, क्योंकि पीड़ित पूर्व विधायक के शराब ठेके पर पंजाब में भी हमला हुआ था.
पुलिस की शुरुआती जांच में जो सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है, उसमें 2 हमलावरों को घर के बाहर फायरिंग करते हुए देखा जा रहा है. कई राउंड फायरिंग करने के बाद ये दोनों वहां से भाग गए. पुलिस को छानबीन करने के दौरान मौके से छह खोखे मिले थे. पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीप मल्होत्रा के घर फायरिंग डराने के मकसद से हवा में की गई थी. अभी तक कोई रंगदारी की बात भी सामने नहीं आई है.